इस बार के बजट से सबसे ज्यादा आस मिडिल क्लास को थी। दो साल से राहत की बाट जो रहे मिडिल क्लास के लिए सबसे ज्यादा उम्मीदों वाला था। वित्त मंत्री ने इस बार मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुए न्यू टैक्स रिजाइम में बड़ बदलाव किया है। निर्मला ताई ने मध्यवर्गीय परिवार को बड़ी राहत देते हुए स्टैंडर्ड डिडक्शन 50-75 हजार कर दिया है। अब इस बदलाव के बाद 0-3 लाख की सालाना इनकम वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। वहीं 3-7 लाख की इनकम वालों को 5 फीसदी टैक्स देना होगा।