CCTV कैमरे से आगे की टेक्नोलॉजी! चोरी करना भूल जाएंगे चोर

0

सीसीटीवी कैमरे से आगे की टेक्नोलॉजी आ चुकी है, जिसकी नजर से कोई नहीं पाएगा। दरअसल स्टैक्यू टेक्नोलॉजी की तरफ से सीसीटीवी कैमरों की आगे की टेक्नोलॉजी पेश की गई है। आसान भाषा में कहें, तो मान लीजिए आपके ऑफिस में 20 कैमरे लगे हैं, तो आप एक वक्त में किस कैमरे पर क्या चल रहा है, वो नहीं देख पाएंगे। इससे लिए आपको एक व्यक्ति को कैमरा कंट्रोल रूम में रखना होगा, लेकिन सैटेक्यू टेक्नोलॉजी इन सभी 20 कैमरों को सिंगल हैंडेड कंट्रोल कर सकती है। यह कस्टमर बेस एआई-पावर्ड वीडियो एनालिटिक्स सर्विस है।

काफी मददगार साबित होगी ये टेक्नोलॉजी
इस टेक्नोलॉजी की एंट्री से चोर, किसी भी स्टोर या दुकान में चोरी करना भूल जाएंगे। इस टेक्नोलॉजी की मदद से चोरी होने पर अलर्ट दिया जा सकेगा। इस टेक्नोलॉजी से जान पाएंगे कि किस टाइम आपके ऑफिस में कितने लोग थे और उस वक्त क्या खरीद रहे थे? मतलब आपके एक कमांड पर आपके टेबल पर जारी जानकारी मिल जाएगी। इससे आपका काफी वक्त बचेगा। यह छोटे बिजनेस और सिक्योरिटी के लिहाज से काफी मददगार साबित हो सकती है।

स्टैक्यू टेक्नोलॉजीज के सीईओ अतुल राय ने बताया कि रिटेल क्लाइंट्स की जरूरत के हिसाब से एआई को इंटीग्रेट करने और जार्विस को कस्टमाइज किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ऑफलाइन रिटेल ऑपरेशंस को डिजिटल करने और क्लाइंट्स को खास इनसाइट्स उपलब्ध कराने की अपनी चाहत में उन्होंने रिटेल बिजनेस के लिए एक सॉल्यूशन तैयार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here