नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है। हालांकि बीसीसीआई ने टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। ऐसे में भारतीय टीम के मुकाबले दुबई में होंगे। 19 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से हैं। अगर रोहित शर्मा की टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो वो मुकाबले भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर ही होंगे।
आज रवाना होगी टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए आज भारतीय टीम दुबई रवाना होगी। भारतीय टीम कोई प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेगी। कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना होंगी। टीम किस समय रवाना होगी, इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। मुंबई से दुबई पहुंचने में 3 से साढ़े तीन घंटे का समय लगता है।