ChatGPT के सामने फीका पड़ा गूगल:चाहे ई-मेल लिखवा लो या कविता, हर सवाल का सटीक जवाब; आप भी पूछकर देखो

0

इस हफ्ते मेरी पत्नी का जन्मदिन था। मैंने गूगल पर सर्च किया- ‘पत्नी के जन्मदिन को कैसे प्लान करें?’ सामने सैकड़ों वेबसाइट्स आ गईं। मैंने 2-3 वेबसाइट्स में पढ़ा, लेकिन कुछ ठोस नहीं निकाल सका। तभी मेरे एक दोस्त ने कहा- ChatGPT से पूछ के देख।

ChatGPT पर सवाल लिखते ही उसने महज 3 सेकेंड में पूरा प्लान बता दिया कि मैं अपनी पत्नी के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए क्या-क्या कर सकता हूं। इस नए टूल को और एक्सप्लोर किया, तो हैरान रह गया।

भास्कर एक्सप्लेनर में हम ChatGPT से जुड़े सभी जरूरी सवालों के जवाब जानेंगे, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये गूगल जैसे सर्च इंजन की जगह ले लेगा…

सवाल-1 : क्या है ChatGPT, जिसके सामने गूगल भी फीका पड़ा?

जवाब : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI पर काम करने वाली कंपनी OpenAI ने एक नया चैटबॉट बनाया है। चैटबॉट यानी मशीन से चैट करना, लेकिन इसमें आपको इंसान से बात करने जैसी फीलिंग आएगी। इसका नाम है ChatGPT यानी जेनेरेटिव प्रेट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर।

यह एक कन्वर्सेशनल AI है। एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जिसके साथ आप इंसानों की तरह बातचीत कर सकते हैं। यानी आप उससे कुछ भी पूछोगे तो वो आपको इंसानों की तरह डिटेल में लिखकर उस सवाल का जवाब क्रिस्प तरीके से देगा। यह काफी एक्यूरेट होगा। इसे 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया है।

ओपन AI उन कई कंपनियों, लैब्स और इंडिपेंडेट रिर्सचर में शामिल है, जो ज्यादा मॉडर्न चैटबॉट बनाने पर काम कर रहे हैं। ये सिरी या अलेक्सा जैसे डिजिटल असिस्टेंट की तरह काम करेंगे। लोगों की बात को अच्छी तरह से समझ सकेंगे। ज्यादा काम निपटा सकेंगे। यूजर्स को भरोसा है कि नए चैटबॉट गूगल या बिंज जैसे इंटरनेट सर्च इंजन की जगह ले सकते हैं।

सवाल-2 : क्या ChatGPT पर कोई भी अपना अकाउंट बना सकता है?

जवाब : हां। अभी यह सभी यूजर्स के लिए बीटा फॉर्म में ओपन है। इसके लिए आपको सबसे पहले openai.com पर जाना है। इसके बाद एक पेज ओपन होगा। इसमें ऊपर की विंडो में Try लिखा होगा। इस पर आपको क्लिक करना होगा।

इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां पर आपको साइन-अप करना होगा यानी आपको अपनी ईमेल ID डालनी होगी। फिर आपको एक पासवर्ड क्रिएट करना होगा।

पासवर्ड क्रिएट होने के बाद आपको फिर से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद एक फ्लैश बोर्ड दिखेगा, जिसमें ChatGPT लिखा होगा और बगल में New Chat का ऑप्शन होगा। इसके बाद आप ChatGPT पर किसी भी सवाल का जवाब पूछ सकते हैं।

सवाल-3 : ChatGPT पर आप किस तरह के सवाल पूछ सकते हैं?

जवाब : कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। यानी ईमेल लिखने से लेकर CV तक आप इससे बनवा सकते हैं। रील या अपनी वीडियो कैसे वायरल करना है, इसका भी जवाब ChatGPT देता है। वाइफ को क्या गिफ्ट दें, इस पर भी ChatGPT आपको सुझाव देता है।

जैसे यदि किसी स्टूडेंट को डेमोक्रेसी पर एसे यानी निबंध लिखना है तो वह तुरंत ChatGPT पर टाइप करेगा Write an essay on democracy। इसके बाद आपके सामने पूरा एसे लिखा हुआ आ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here