Chhath Puja: इंंदौर में पूर्वांचल के हजारों श्रद्धालुओं ने सूर्य को दिया अर्घ्य, सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना

0

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में छठ पूजा के पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने गुरुवार शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। भक्तों ने अपने घर-परिवार, समाज और देश की सुख-समृद्धि की कामना की। इंदौर में 150 से ज्यादा छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। पिपलियापाला तालाब, बाणेश्वर कुंड, स्कीम नंबर 54, अनुपम नगर जैसे प्रमुख छठ घाटों पर तो मानो पूरा पूर्वांचल उमड़ पड़ा हो।

आस्था का पर्व छठ पूजा पूर्वांचल में बहुत ही श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाने वाला त्यौहार है। इस दौरान श्रद्धालु छठी मैया और भगवान सूर्य की पूजा करते हैं। गुरुवार की शाम भक्तों ने बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के लोकगीतों की मधुर धुनों ‘केलवा के पात पर उगेलन सुरुज मल झांके ऊंके, हो करेलु छठ बरतिया से झांके ऊंके’ जैसे पारंपरिक गीत गाए और सूर्य देव को अर्घ्य दिया।

दोपहर से ही पहुंचने लगे थे भक्त

गुरुवार दोपहर से ही शहर में बसे पूर्वांचल और बिहार के लोग सरकार की तरफ से बनाए गए छठ घाटों की ओर जाने लगे। शाम ढलते ही महिलाएं और पुरुष प्रसाद से भरी बांस की टोकरियां लेकर घाटों पर पहुंच गए। छठी मैया के मनमोहक लोकगीतों ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। व्रत रखने वालों ने एक-दूसरे को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी और खुशी-खुशी यह त्यौहार मनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here