CM स्टालिन की नितिन गडकरी को चिट्ठी:केंद्रीय मंत्री के जवाब से नाखुश थे; लिखा- सड़क इतनी खराब है कि ट्रेन से जाना पड़ा

0

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को चिट्ठी लिखी। इसमें उन्होंने चेन्नई से रानीपेट नेशनल हाईवे की खराब हालत का जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि सड़क की हालत इतनी खराब है कि उन्हें कुछ जिलों के दौरे के लिए ट्रेन से सफर करना पड़ा।

संसद में बहुत सामान्य जवाब दिया था
CM स्टालिन ने लिखा, ‘ चेन्नई-बेंगलुरु हाईवे, चेन्नई और उसके बंदरगाहों को कांचीपुरम, वेल्लोर, रानीपेट, होसुर और कृष्णागिरी जैसे इंडस्ट्रियल एरिया से जोड़ता है। इस बारे में हमारे सांसद दयानिधि मारन ने संसद में सवाल उठाया था। लेकिन तब केंद्रीय मंत्री का जवाब बहुत ही सामान्य और गैर जिम्मेदाराना था। मैं आपके उत्तर से बहुत निराश हूं।’

हम सहयोग नहीं कर रहे, ये आरोप दुर्भाग्यपूर्ण- स्टालिन
स्टालिन ने आगे लिखा- ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी धारणा बनाई गई है कि राज्य सरकार NHAI का सहयोग नहीं कर रही है, यह बात संसद में नितिन गडकरी के जवाब में अंडरलाइन की गई है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह सच नहीं है और हम राज्य और केंद्र सरकारों के प्रोजेक्ट्स के बीच भेदभाव किए बिना सभी में तेजी लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।’

स्टालिन लिखते हैं, ‘NH-4 के श्रीपेरंबदूर से वालाजापेट सेगमेंट में सिक्स-लेन का काम चल रहा था, लेकिन ठेकेदारों और NHAI के बीच कॉन्ट्रैक्ट इश्यू के कारण काम रुका है और इसलिए सड़क की स्थिति बहुत खराब है। यदि आप अधिकारियों को हमारे सांसद के अनुरोध पर गौर करने का निर्देश दे सकते हैं, तो मैं आपका आभारी रहूंगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here