नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43 हजार केस सामने आए हैं। ये आंकड़े धीरे धीरे कम हो रहे हैं इसके साथ ही न्यू वैक्सीनेशन पॉलिसी के अमल में आते ही 21 जून को पूरे देश में करीब 85 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ जो अब तक का सर्वाधिक है। 21 जून को टीकाकरण की प्रगति पर पीएम नरेंद्र मोदी ने वेलडन इंडिया लिखकर ट्वीट किया। लेकिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोरोना टीकाकरण पर श्वेत पत्र जारी कर यह बताने की कोशिश की नरेंद्र मोदी सरकार सभी मोर्चों पर नाकाम साबित हुए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना टीकाकरण पर श्वेत पत्र लाना सरकार के खिलाफ सवाल उठाना नहीं है। बल्कि यह तीसरी लहर को लेकर सरकार को सचेत करने की कोशिश है।
श्वेतपत्र का मतलब सरकार पर उंगली उठाना नहीं
कोविड-19 पर इस श्वेत पत्र का उद्देश्य सरकार पर उंगली उठाना नहीं है, बल्कि देश को संक्रमण की तीसरी लहर के लिए तैयार करने में मदद करना है। पूरा देश जानता है कि तीसरी लहर आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार से उनकी मांग है कि एक कोविड क्षतिपूर्ति फंड की व्यवस्था की जाए जो कोरोना से प्रभावित परिवारों को मदद कर सकें जिनके घरों में कमाने वाले लोग कोरोना के शिकार हो गए।