Corona Vaccine Indore: Video तय समय से 22 मिनट पहले इंदौर पहुंची कोरोना वैक्सीन

0

जिस कोरोना वैक्सीन का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था वह बुधवार को अपने तय समय से 22 मिनट पहले इंदौर पहुंच गई। ढ़ाई मिनट में इसे विमान से उतार कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया |

प्रबंधन के अनुसार इंडिगो की उड़ान संख्या 6 ई 5382 जो मुंबई से आती है, आज अपने तय समय 16.25 मिनट से पहले 16.03 पर ही इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाईअड्‍डे पर आ गई। 16.08 बजे कोरोना वैक्सीन को उतारने का काम शुरू हुआ जो 16.10 पर खत्म हुआ। 16.13 मिनट पर इसे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक इंदौर में यह पहली खेप कोविशील्ड वैक्सीन की है। कोरोना वैक्सीन के कुल 13 बॉक्स इंदौर पहुंचे हैं। इन 13 बक्सों में एक लाख 56 हजार वैक्सीन हैं, जो कि पहले कोरोना वॉरियर्स को लगेगा। हवाईअड्‍डे पर वैक्सीन के लिए पुलिस के कड़े इंतजाम थे। ट्रक में लोड करने के बाद वैक्सीन को मीडिया से ‍छिपाकर गंतव्य तक ले जाया गया।

इस कोविशील्ड वैक्सीन को इंदौर एयरपोर्ट से एमटीएच औषधि भंडार तब एक विशेष वाहन के द्वारा लाया गया। इस वाहन को पुलिस प्रशासन द्वारा वीआईपी का दर्जा देते हुए फॉलो वाहन सायरन बजाते हुए वैक्सिंग गाड़ी से आगे चल रहा था। शासकीय औषधि भंडार एमटीएच कंपाउंड इंदौर के औषधि भंडार में पहुंच गई। वैक्सीन विशेष शस्त्र पुलिस की निगरानी में रखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here