इंदौर शहर में गंभीर कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। इसी कारण निजी अस्पतालों में अधिकतर आइसीयू बेड फुल हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बेड की उपलब्धता के आंकड़ों के मुताबिक शहर के कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए निर्धारित अस्पतालों में शनिवार रात नौ बजे तक सभी 1254 बेड बेड फुल थे। इसी प्रकार 1676 एचडीयू बेड में से 163 बेड ही रिक्त थे। इनमें भी अरबिंदो अस्पताल में ही 148 रिक्त बताए जा रहे थे। वहीं एमटीएच में 15 एचडीयू बेड रिक्त थे।Ads by Jagran.TV
अरबिंदो में आयुष्मान कार्डधारकों के लिए अब 280 बेड : अरबिंदो अस्पताल में अभी तक आयुष्मान कार्डधारकों के लिए 200 बेड निर्धारित थे। शनिवार से जिला प्रशासन ने इन्हें बढ़ाकर 280 करवा दिया। अस्पताल में मैनेजर राजीव सिंह के मुताबिक वर्तमान में 110 कोरोना संक्रमित मरीज आयुष्मान योजना में भर्ती हैं। इंडेक्स अस्पताल में आयुष्मान कार्डधारक कोविड संक्रमितों के लिए 238 बेड निर्धारित हैं। अस्पताल के एडिशनल डायरेक्टर आरसी यादव के मुताबिक ऐसे सभी बेड फुल हैं।