कोरोना वायरस के कारण कई कंपनियों ने लोगों को घर से काम करने के लिए कहा है। भारत के कई शहरों में लॉकडाउन किया गया है। वहीं घर से काम करने को आसान बनाने के लिए ऐसे कई ऐप्स सामने आ रहे हैं जिन्हें शायद अबतक पॉपुलैरिटी नहीं मिली थी। जूम वीडियो कॉल से लेकर माइक्रोसॉफ्ट कॉन्फ्रेंस कॉल जैसे कई ऐप्स हैं जो आपको ऑफिस के लोगों से जोड़ सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट में ऐसा सॉफ्टवेयर है जो पीछे की आवाजों को बंद कर देता है जिससे मीटिंग के दौरान किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। गूगल ड्राइव का प्रयोग विश्व में कहीं भी फाइल भेजने के लिए किया जाने लगा है। इस वीडियो के जरिए कई ऐप्स के बारे में जान सकते हैं जो घर से काम करने में मददगार साबित हो रहे हैं।