Crime News: रॉड से हमला कर कैशियर से 20 लाख की लूट

0

राजधानी रायपुर में लुटेरे बदमाश एक बार फिर सक्रिय होने लगे हैं। उरला थाना इलाके में कैशियर से लूट की एक बड़ी वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि कैशियर पर प्राणघातक हमला कर बदमाशों ने 20 लाख रुपये लूट लिए। पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। पुलिस आरोपियों की पहचान में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मां कुलरगड़ी प्लांट के कैशियर का नाम नित्यानंद छुरा है।शनिवार सुबह 11 बजे वह एक बैग में 20 लाख रुपये लेकर फाफाडीह ऑफिस से उरला स्थित फैक्ट्री जा रहा था। तभी दो बाइक में करीब सात बदमाश आ धमके और उस पर रॉड से हमला कर दिया। कैशियर पर हमला कर लुटेरे रुपयों से भरे बैग लेकर फरार हो गए।वहीं, हमले में मैनेजर जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, घटना की जानकारी उरला पुलिस को दी गई। मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।हालांकि, अभी तक पुलिस को अपराधियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि पुलिस को लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है। अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने तलाश तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here