Crime News Indore: इंदौर में छह वर्षीय बेटी के सामने कैंची मारकर महिला की हत्या

0

इंदौर। ज्ञानशीला सुपर सिटी में गुरुवार देर शाम 26 वर्षीय प्रिया अग्रवाल की सौरभ उर्फ गोलू गोत्रे ने कैंची मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त प्रिया की छह वर्षीय बेटी काव्या भी मौजूद थी और खून से लथपथ मां को तड़पते देखकर जोर-जोर से रो रही थी। पुलिस के मुताबिक आरोपित महिला से प्रेम करता था और उसने वारदात के तीन घंटे पहले ही प्रिया और उसके पति श्याम को कॉल कर धमकाया था। पुलिस ने सौरभ को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी (पूर्वी क्षेत्र) आशुतोष बागरी के मुताबिक, घटना शाम 7:23 बजे गोल चौराहा की है। जनता क्वार्टर निवासी सौरभ पुत्र राम गोत्रे ने प्रिया को बातचीत के बहाने बुलाया था। दोनों ने करीब आधा घंटा कॉलोनी में बने पार्क में बातचीत की और प्रिया बेटी काव्या (किट्टू) को लेकर कॉम्पलेक्स की तरफ आ गई। गोत्रे ने दोबारा बातचीत के लिए बुलाया और गले में कैंची से वार कर दिया। खून से लथपथ प्रिया करीब 60 फीट दूर स्थित एक नमकीन की दुकान की ओर भागी और गिर गई। ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पति को मारने की दी थी धमकी

प्रिया का पति श्याम साबूदाना कंपनी में नौकरी करता है। उसने पुलिस को बताया कि प्रिया का सौरभ से करीब डेढ़ वर्ष से परिचय है। उसे तो लॉकडाउन के दौरान इस बात का पता चला। सौरभ को समझाया तो उसने मुझे भी जान से मारने की धमकी दी। प्रिया भी उससे पीछा छुड़ाना चाहती थी, लेकिन आरोपित कॉल कर धमकाता था। गुरुवार को भी करीब 4 बजे उसका कॉल आया था।प्रिया ने उससे कहा था, ‘मुझे कॉल मत किया कर वरना तेरे नाम की रिपोर्ट लिखवा दूंगी। फांसी लगाकर मर जाऊंगी और तेरा नाम लिखवाऊंगी।” आरोपित ने प्रिया से कहा, ‘मैं तेरे पति को मार दूंगा और तू अकेली रह जाएगी।” गुरुवार को वह दो साथियों के साथ कॉलोनी में आया और प्रिया की हत्या कर फरार हो गया। देर रात पुलिस ने सौरभ को गिरफ्तार कर लिया। उसने शराब के नशे में कैंची से वार कर हत्या करना स्वीकारा है।

पति को छोड़ने की जिद कर रहा था आरोपित

जांच में शामिल अधिकारी के मुताबिक, प्रिया और सौरभ का करीब तीन वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक बार प्रिया उसके साथ जा चुकी थी। सौरभ चाहता था कि वह पति को छोड़कर उसके साथ ही रहे। गुरुवार तो फोन पर बहस होने के बाद वह इसी संबंध में बात करने आया था। उसने प्रिया को कॉल कर मिलने बुलाया था। प्रिया बच्ची को गजक दिलाने के बहाने घर से आई और कुछ देर सौरभ से बात की। घर जाने लगी तो सौरभ ने उस पर हमला कर दिया

बच सकती थी जान, लेकिन… महिला तपड़ती रही और लोग उसे देखकर पास से निकलते रहे

पुलिस को नमकीन दुकान से सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं। गले में कैंची लगने के बाद प्रिया करीब 60 फीट दौड़कर आई थी। उसकी बेटी देखने दौड़ी तो प्रिया ने दूर जाने का इशारा किया। इसके बाद वह गला पकड़कर गिर पड़ी। दुकान में खरीदारी करने आए लोग उसे खून से लथपथ देखकर वहां से चले गए, लेकिन मदद नहीं की। अगर वे मदद करते तो शायद प्रिया की जान बच सकती थी।

प्रिया पास खड़ी बेटी को कुछ कहना भी चाह रह थी, लेकिन नन्ही सी बेटी उसे असहाय देखती रही। मां को तड़पता देख बेटी रोने लगी तो आसपास के लोगों ने बेटी को गोद में उठाकर चुप कराने की कोशिश की। घटनास्थल के पास ही आरोपित का स्कूटर खड़ा था। कुछ देर बाद आरोपित स्कूटर लेकर निकल गया।

आरोपित का आपराधिक रिकॉर्ड भी मिला

आरोपित सौरभ आपराधिक प्रवृत्ति का है। पुलिस को उसके दो पुराने प्रकरणों के बारे में जानकारी मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here