CSK vs KKR: लाइव मैच में कोलकाता को मिली सजा, अंपायर पर भड़के नीतीश राणा, उतारा गुस्सा

0

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान नीतीश राणा अपनी धांसू बैटिंग के अलावा गरम मिजाज के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के आईपीएल 2023 मैच के दौरान नीतीश राणा अंपायरों पर नाराज होते दिखे। यह घटना सीएसके की पारी के आखिरी ओवर से ठीक पहले हुई।

दरअसल, शार्दुल ठाकुर 19वां ओवर कर रहे थे। ओवर की 5वीं गेंद को अंपायरों ने वाइड करार दिया। इस पर शार्दुल ठाकुर ने DRS ले लिया। अंपायरों ने भी इसे थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया। हालांकि, यहां नीतीश राणा ने इशारा नहीं किया था और कप्तान के तौर पर यह उनका ही अधिकार है। यह बात नीतीश को पसंद नहीं आई। इस पर वह अंपायरों से उलझते दिखे।

दूसरी ओर, 20 ओवर खत्म करने की तय सीमा खत्म हो गई और उन्हें स्लो ओवर रेट की वजह से आखिरी ओवर में 5 की बजाय 4 फील्डर ही सर्कल से बाहर रखने को बाध्य हो गए। इस पर उनका पारा और भी हाई हो गया। क्रीज पर मौजूद शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा के साथ वैभव अरोड़ा आखिरी ओवर फेंकने वाले थे। टीवी पर राणा और अंपायरों की बातचीत देखी जा सकती थी। कमेंटेटर उसे अपने शब्दों में ट्रांसलेट कर रहे थे कि वह यह कहना चाह रहे होंगे कि मैं कप्तान हूं और आपने बिना मेरे इशारा किए कैसे अपने से फैसला कर लिया।

इस तीखी बातचीत के दौरान समय गुजर गया। खैर, आखिरी ओवर अरोड़ा ने किया, जिसमें केवल 9 रन आए। इस ओवर में पेसर ने नो-बॉल भी फेंकी थी। उन्होंने फ्री-हिट डिलीवरी पर एमएस धोनी को क्लीन बोल्ड भी कर दिया था। दूसरी ओर, रिंकू सिंह और नीतीश राणा के अर्धशतकों की बदौलत केकेआर ने रविवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके को 6 विकेट से हरा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here