Damoha News: दमोह रेलवे स्टेशन पर फहराया गया 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज

0

दमोह, नईदुनिया प्रतिनिधि। रविवार को दमोह सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने दमोह रेलवे स्टेशन पर 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर इसका लोकार्पण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही। केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि यह राष्ट्रध्वज देश के 75 ए क्लास रेलवे स्टेशनों पर फहराया जाना है, जिसमें दमोह रेलवे स्टेशन भी शामिल है। उन्होंने कहा कि लोगों में राष्ट्र के प्रति भावना जागृत करने के लिए प्रधानमंत्री और रेलवे मंत्रालय के द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है।

देश की 75 ए क्लास रेलवे स्टेशनों में दमोह रेलवे स्टेशन की शामिल है जहां आज राष्ट्रध्वज फहराया गया। मंत्री पटेल ने बताया कि पश्चिम मध्य जोन जबलपुर के 10 रेलवे स्टेशन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना है जिसमें से 6 स्टेशनों पर अभी तक राष्ट्रीय ध्वज लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आगामी 7 मार्च को रानी दुर्गावती की पहली राजधानी रही सिग्रामपुर के सिंगौरगढ़ में जनजाति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रपति को उन्होंने आमंत्रित किया था। राष्ट्रपति ने इस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए 7 मार्च को सिग्रामपुर आने का आश्वासन दिया था। मंत्री पटेल ने बताया कि इस दौरान 26 करोड़ रुपये की राशि से होने वाले निर्माण कार्यों का भूमि पूजन राष्ट्रपति के द्वारा किया जाना है।

यह 26 करोड़ की राशि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री के द्वारा जारी की गई है। इसके अलावा 4 करोड़ रुपए की राशि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा दी गई है। लोकार्पण कार्यक्रम में 10 करोड़ की राशि से बेलाताल का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। इसके अलावा सरदार वल्लभभाई पटेल और महात्मा गांधी की तांबे से बनी प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा। मंत्री पटेल का कहना है कि यह जिले के लिए गौरव और हर्ष की बात है कि भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दमयंती नगर की धरा पर आ रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान हटा विधायक पीएल तंतवय, जबेरा विधायक धर्मेंद्र लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी के साथ बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here