DCGI ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन को दी मंजूरी, PM मोदी ने दी बधाई

0

कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए देश में अभी तक दो वैक्सीन को सरकार मंजूरी दे चुकी है। इसी के साथ शनिवार को देशभर में कोरोना वैक्सनीनेशन अभियान चलाने का ड्रायरन भी सफलतापूर्वक किया गया। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि फिलहाल देश में दो वैक्सीन को मंजूरी दी गई है। डीसीजीआई के प्रमुख वीजी सोमानी ने बताया कि भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार की गई कोविशील्ड वैक्सीन को फिलहाल इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है। गौरतलब है कि DCGI ने 1 जनवरी को भारत में पहली कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को मंजूरी दी थी और दूसरे ही दिन 2 जनवरी को देश में बनी स्वदेशी कोरोना वैक्सीन की को मंजूरी दे दी थी। वहीं दोनों कोरोना वैक्सीन को डीसीजीआई की मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लगातार ट्वीट करके वैज्ञानिकों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों वैक्सीन पूरी तरह से भारत में निर्मित की गई है। इमरजेंसी उपयोग में लाए जाने वाली इन वैक्सीन के उपयोग पर हर भारतीय को गर्व होगा। हमारे वैज्ञानिकों द्वारा आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में उठाया गया ये एक बड़ा कदम है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here