नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज आगामी वित्त वर्ष के लिए अपना बजट पेश किया। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया देशभक्ति की थीम पर आधारित बजट को पेश करते हुए कई महत्वपूर्ण ऐलान किए। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार का वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट ‘देशभक्ति बजट’ होगा और दिल्ली सरकार ने 75वें स्वतंत्र दिवस का जश्न मनाने का फैसला किया है, 12 मार्च से 75 सप्ताह तक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।
सर्वाधिक बजट
ये दिल्ली का अब तक का सर्वाधिक बजट है जो कुल 69,000 करोड़ रुपये का है। इसमें शिक्षा के लिए 16,377 करोड़, हेल्थकेयर यानी स्वास्थ्य सुविधा के लिए,9 9,934 करोड़ रुपये, इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 9,394 करोड़ रुपये, स्लम वासियों के लिए फ्लैट के लिए 5,328 करोड़ रुपये तथा अनाधिकृत कालोनियों के लिए 1,550 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
की ये महत्वपूर्ण घोषणाएं
69,000 करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा ‘दिल्ली सरकार की योजना 2047 तक शहर की प्रति व्यक्ति आय को सिंगापुर के स्तर तक बढ़ाने की है। 75 सप्ताह के ‘देशभक्ति’ कार्यक्रमों के दौरान भगत सिंह के जीवन से जुड़े कार्यक्रमों के लिए 10 करोड़ आवंटित किए गए। 75 सप्ताह के ‘देशभक्ति’ कार्यक्रमों के दौरान बाबा साहेब आंबेडकर से जुड़े कार्यक्रमों के लिए 10 करोड़ आवंटित किए गए हैं। दिल्ली में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 500 स्थानों पर उच्चे ध्वज-स्तंभों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। 500 स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ उच्चे ध्वज-स्तंभों की स्थापना के लिए 45 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 के मुफ्त टीकाकरण के लिए सरकार ने 50 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।’
स्टूडेंड बनेंगे कट्टर देशभक्त
वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम का 1 पीरियड शुरू होगा। उन्होंने कहा कि सरकार सुनिश्चित करना चाहती है कि हर पढा लिखा आदमी कट्टर देशभक्त बने और रिश्वत लेने या रेड लाइट तोड़ने में भी देशभक्ति उसे याद आये। सिसोदिया ने कहा, ‘मैं 2021-22 के लिए दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9,934 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान करता हूं जो कुल बजट का 14% है। दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली के लोगों को सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन मुफ़्त में लगाई जाएगी।’
इंग्लिश स्पीकिंग के लिए अलग कोर्स
वित्त मंत्री सिसोदिया ने कहा, ‘दिल्ली में नया सैनिक स्कूल बनाया जाएगा और एक आर्म्ड फोर्स प्री-पेयरिंग अकादमी बनाई जाएगी। 2047 तक दिल्ली की आबादी क़रीब 3 करोड़ 28 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। 2047 में इतनी बड़ी आबादी के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए होगा उसकी नींव हम इस बजट में रखने जा रहे हैं। दिल्ली सरकार स्टार्टअप शुरू करने में युवाओं की मदद करेगी। इसके अलावा स्टूडेंट्स के लिए इंग्लिश स्पीकिंग के लिए अलग कोर्स कराएगी।’
ओलंपिक खेलों का लक्ष्य
उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा, ‘दिल्ली के हर नागरिक को हेल्थ कार्ड दिया जाएगा। इसके अलावा हर व्यक्ति का ऑनलाइन हेल्थ डेटा तैयार किया जाएगा। इससे हर परिवार की बीमारी का रिकॉर्ड डॉक्टरों के पास रह सकेगा। दिल्ली सरकार ने आज़ादी की सौंवी वर्षगांठ पर 2048 में 39वें ओलंपिक खेल की मेजबानी करने का लक्ष्य बनाया है। कम से कम 10 खेल क्षेत्रो में अंतर्राष्ट्रीय मेडल विजेता तैयार करने का लक्ष्य होगा।’