Dilip Kumar के कारण बची थी शगुफ्ता अली के पिता की जिंदगी, एक्ट्रेस को दिलवाई थी पहली फिल्म

0

मुंबई. बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस शगुफ्ता अली इन दिनों आर्थिक तंगी और डायबिटीज की बीमारी के कारण चर्चा में हैं। दिलीप कुमार के निधन के मौके पर शगुफ्ता अली ने बताया कि एक वक्त दिलीप साहब ने उन्हें फिल्में दिलवाई और उनके पिता की जान भी बचाई थी। 

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में शगुफ्ता अली ने कहा, मैंने 17 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। दरअसल मेरे पिता की लंदन में बड़ी सर्जरी होनी थी। मेरे पिता दिलीप साहब के अच्छे दोस्त थे। उन्होंने  ही पिता के इलाज का पूरा खर्चा उठाया था। मेरे पिता के इलाज में छह लाख रुपए लगे थे। सर्जरी सफल रही और दिलीप अंकल उनके पास दो महीने रुके और वापस आ गए थे।’ 

Shagufta Ali to enter 'Bepannaah' - Times of India

दिलवाई थी पहली फिल्म 
शगुफ्ता अली इंटरव्यू में  बताती हैं कि दिलीप कुमार के कारण ही उन्हें उनकी पहली फिल्म कानून अपना-अपना मिली थी। एक्ट्रेस के मुताबिक, ‘मैंने 12वीं की परीक्षा पास की थी। उस दौरान मेरी दिलीप साहब से बात हुई थी। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं शादी कर लूं। मैंने उनसे कहा कि मुझे फिलहाल काम करना है। मुझे अपने  परिवार को सपोर्ट करना है। इसके बाद उन्होंने मेरी मदद की है।’

Dilip Kumar Dies At 98: An Era Ends

सोनू सूद से मांगी थी मदद
आर्थिक तंगी से जूझ रही शगुफ्ता अली ने  पिछले दिनों सोनू सूद से मदद मांगी थी। शगुफ्ता अली की मदद के लिए सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) ने आश्वासन दिया था। 

शगुफ्ता ने कहा कि सिंटा द्वारा दी जाने वाली आर्थिक मदद बेहद कम है। उन्होंने सोनू सूद से मदद मांगने की कोशिश की है, लेकिन  पता चला कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों की मदद नहीं करते बल्कि केवल सर्विस देते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here