Dog Ear Cutting Kit की ऑनलाइन बिक्री, लोगों में गुस्सा, विरोध के वेबसाइट ने हटाया

0

ऑनलाइन शॉपिंग ने लोगों की जिंदगी को भले ही काफी आसान बना दिया हो , लेकिन कई बार ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए कई अजीबोगरीब चीजें भी ऑनलाइन बिक्री के लिए डाल दी जाती है, जिससे लोग काफी नाराज हो जाते हैं। अभी तक आपने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए गोबर के उपले और खाली नारियल के गोले ऑनलाइन बेचने की खबरें पढ़कर हैरानी जताई होगी, लेकिन हाल ही में ब्रिटेन में दो ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर ऐसी खतरनाक चीजें बेचे जाने की खबर सामने आई थी, जिससे लोग काफी नाराज हो गए। यहां ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर घर के पालतू कुत्ते के कान काटने की किट बेचते हुए देखा गया। ब्रिटेन में कुत्ते का कान काटना गैरकानूनी है, लेकिन इसके बाद भी ये किट ऑनलाइन बिक रही थीं। इन्हें ऑनलाइन रिटेल ख्यात वेबसाइट Ebay और ETC पर बेचा जा रहा था। हालांकि सोशल मीडिया पर ऐसी बिक्री ट्रोल होने के बाद कंपनी ने सामान बेचने की सूची से हटा दिया गया है। साथ ही कई लोगों ने ऐसी बिक्री के खिलाफ शिकायत भी की थी।

शिकायत के बाद की गई कार्रवाई

इस मामले को लेकर ब्रिटिश वेटरनरी एसोसिएशन (बीवीए) ने वेबसाइट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। किट में 10 ब्लेड, एक कैंची और कई तरह के उपकरण थे, जिनसे कुत्तों के कान काटे जाते हैं। इसमें कुत्तों को अपने कान छोटे-छोटे काटने का दर्द सहना पड़ता है, लेकिन यूके में यह एनिमल वेलफेयर एक्ट के तहत अवैध है। हालांकि इसके बाद भी लोग कुत्तों के बेदर्दी से कान काटते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है कि कुत्ते बहुत सख्त दिखे और चोरों में कुत्तों के प्रति डर पैदा हो।

किट की ऑनलाइन बिक्री देख भड़के लोग

इन किटों की ऑनलाइन बिक्री से लोगों का गुस्सा और बढ़ गया था। लोगों ने लिखा कि आखिर कोई मासूम जानवरों को इतनी तकलीफ कैसे दे सकता है. वहीं अब एक टीम ऐसी और भी चीजों की लिस्ट लेकर आने लगी है, जिन्हें इस तरह बेचना गैरकानूनी है, लेकिन इन्हें आसानी से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। ऐसे सामानों को चिन्हित कर उनकी बिक्री रोक दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here