Electric अवतार में आ रही है Tata Nano!, कम कीमत के साथ लुक करेगी सबको हैरान

0

Tata Motors इलेक्ट्रिक बाजार की गर्मी बढ़ाने को तैयार दिखाई दे रही है। दरअसल, अगर रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Tata Nano EV को मार्केट में पेश कर सकती है। आपको याद दिला दें कि Ratan Tata ने आम आदमी के कार के सपने को पूरे करने के लिए Tata Nano को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था। लेकिन, इस बार टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड मार्केट में टाटा नैनो को एंट्री-लेवल ईवी तौर पर पेश कर सकती है। हालांकि, इस बारे में कंपनी की ओर से किसी प्रकार की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

Tata Nano EV जल्द होगी लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घरेलू वाहन निर्माता Tata Nano (टाटा नैनो) को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ फिर से पेश कर सकती है। वहीं, Tata Nano EV (टाटा नैनो ईवी) के मैकेनिकल डिटेल्स, सस्पेंशन सेटअप और टायरों में अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर टाटा नैनो ईवी योजना की बात प्रोडक्शन तक पहुंच चुकी है।

साथ ही कार निर्माता मराईमलाईनगर में फोर्ड प्लांट के अधिग्रहण के संबंध में तमिलनाडु सरकार के साथ अपनी बातचीत फिर से शुरू कर सकता है। लेकिन, एक बार फिर हम आपको बता दें कि टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार पर कंपनी ने फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

गौरतलब है कि इस समय टाटा इंडिया में तीन ईवी सेल कर रही है, जिसमें Tigor EV, Xpres-T और Nexon EV शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने कुछ सलम पहले ही Tiago EV को पेश किया था। इस ईवी की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होकर 11.79 लाख रुपये तक जाती है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक हैचबैक की डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगी।

मार्केट में पहले से मौजूद Tata Nano EV!

दिलचस्प बात यह है कि Tata Nano EV कस्टम वन-ऑफ़ प्रोजेक्ट के रूप में पहले से ही मौजूद है। टाटा नैनो ईवी की सिंगल कस्टम यूनिट को इलेक्ट्रा ईवी द्वारा रतन टाटा को भेंट किया जा चुका है। रतन टाटा ईवी स्टार्टअप इलेक्ट्रा ईवी के शुरुआती संस्थापकों और निवेशकों में से एक थे। कस्टम नैनो EV 72V EV आर्किटेक्चर पर आधारित है और इसमें कस्टम रेड इंटीरियर्स हैं। इसके अलावा, टाटा नैनो ईवी में कन्वर्ट होने के बाद बेंगलुरु की सड़कों पर चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here