फेसबुक (Facebook) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने कंपनी का नाम बदलकर Meta कर दिया है। अब फेसबुक मेटा या मेटा प्लेटफॉर्म के नाम से जाना जाएगा। अब नए नई रिपोर्ट के अनुसार मेटा एक स्मार्टवॉच लेकर आने वाला है। जिसका सीधा मुकाबला एप्पल वॉच (Apple Watch) से होगा। मेटा वॉच (Meta Watch) में कैमरा भी दिया गया है।
मेटा स्मार्टवॉच की तस्वीर लीक
ब्लूमबर्ग के अनुसार एप के अंदर मेटा की स्मार्टवॉच (Smart Watch) की फोटो देखने को मिली। जिसका इस्तेमाल रे-बैन स्टोरीज ग्लासेज को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया। इसे फेसबुक ही कहा जाता है। ग्लासेज वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए इनबिल्ट कैमरों का इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रे-बैन स्टोरीज से वीडियो अपलोड करने का ऑप्शन भी मिलेगा।
अगले साल लॉन्च करने की तैयारी
लीक हुई तस्वीर से सामने आया है कि मेटा स्मार्टवॉच में गोल कोनों के साथ चौकोर डिस्प्ले होगा। स्मार्टवॉच के नॉच में फ्रंट कैमरा भी होगा। कैमरा वीडियो कॉल में भी काम आएगा। ऐसा फीचर्स फिलहाल दूसरी कोई कंपनी नहीं दे रही है। रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टवॉच में डिटेचेबल स्ट्रैप भी होंगे। कंपनी 2022 तक इसे लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। मेटा स्मार्टवॉच एंड्रॉइड और आईओएस दोनों सपोर्ट करेगी।
कहा से लिया मेटा नाम
कंपनी ने सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने आग्मेंटेड रियल्टी कांफ्रेस में बताया कि नया नाम मेटावर्स निर्माण पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा। उन्होंने कहा, मेटावर्स शब्द का इस्तेमाल तीन दशक पहले डायस्टोपियन उपन्यास में किया गया। फिलहाल यह सिलिकान वैली में चर्चाओं में है। इस शब्द का उपयोग डिजिटल दुनिया में वर्चुअल और इंटरेक्टिव स्पेस को समझाने के लिए किया जाता है।