मेटा प्लेटफॉर्म ने ऐसी आईटी कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है, जो iOS, एंड्रॉइड और विंडोज डिवाइस के जरिए यूजर्स की गतिविधियों को ट्रैक कर रही थी। ये आईटी कंपनियां यूजर्स की जासूसी करने और निगाह रखने के लिए स्क्रैपिंग फिशिंग एक्टिविटी और सोशल इंजीनियरिंग कर रही थीं। ये कंपनियां फिशिंग एक्टिविटी और सोशल इंजीनियरिंग के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब का भरपूर इस्तेमाल कर रही है। यूजर्स की ट्रेकिंग के लिए ये कंपनियां SMS पद्धति का इस्तेमाल किया गया था।
8 कंपनियों पर हो रही कार्रवाई
मेटा प्लेटफॉर्म ने इटली, स्पेन और UAE की 8 कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक, मेटा द्वारा यह जानकारी 2023 की चौथी तिमाही के लिए कंपनी की थ्रेट रिपोर्ट (Adversarial Threat Report) में सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, इन 8 कंपनियों का टारगेट पर आईफोन, एंड्रॉइड और विंडोज यूजर्स थे।