Fact Check: घी के डिब्बे में छिपाकर सम्भल भेजे जा रहे हथियार? आखिर क्या है इस वीडियो का सच

0

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सम्भल में मस्जिद विवाद को लेकर, 24 नवंबर को भड़की हिंसा के बाद शांति-व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर प्रशासन बेहद सतर्क है। इस हिंसा में चार लोगों की जान गई थी और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील के साथ ही अफवाहों को फैलने से भी रोका जा रहा है। हालांकि, अभी भी कुछ लोग सोशल मीडिया पर ऐसी फर्जी खबरें, तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिनका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है।

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दो लोगों को वनस्पति घी के डिब्बों के साथ गिरफ्तार किया गया। घी के इन डिब्बों के भीतर हथियार छिपाकर रखे गए थे। कहा जा रहा है कि ये दोनों आरएसएस के मेंबर हैं, जो इन हथियारों को साजिश के तहत सम्भल ले जा रहे थे। हालांकि, सजग टीम की पड़ताल में ये दावा भ्रामक निकला।

सोशल मीडिया पर क्या है दावा?

एक्स (ट्विटर) पर ‘फायर स्टार्टर’ नाम के हैंडल से इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा गया है, ‘आरएसएस के एक सदस्य को जिंदा कारतूसों और हथियारों के साथ पकड़ा गया। ये हथियार सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए सम्भल ले जाए जा रहे थे। क्या यूपी सरकार इसके खिलाफ एनएसए लगाएगी? या एनएसए केवल निर्दोष सिखों के लिए है?’ देखिए ट्वीट-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here