नई दिल्ली: इंटरनेट पर बीते कुछ दिनों से एक वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स ने दावा किया कि ये वीडियो भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का है। जिसे कोविड के टाइम पर रिकॉर्ड किया गया था। आइए जानते हैं क्या है इस वीडियो का सच
क्या है यूजर्स का दावा
फेसबुक पर Lakshmanan KG नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- तिरुपति पेरूमल के अभूतपूर्व पूर्ण प्रत्यक्ष एकांत दर्शन। कोरोना काल में तिरुपति मंदिर में वास्तविक वीडियो शूट देखें।
वहीं एक अन्य यूजर Baskarasethupathy ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा-तिरुपति पेरूमल का अद्वितीय पूर्ण प्रत्यक्ष एकान्त दर्शन।
क्या है इस वायरल वीडियो का सच?
सजग की टीम ने सबसे पहले गूगल पर खोजा कि क्या मंदिर के अंदर फोटोग्राफी की अनुमति है? हालांकि गूगल पर मिली जानकारी के अनुसार मंदिर में खासकर गर्भगृह में फोटोग्राफी पर प्रतिबंध है।