Fact Check: पीएम मोदी-शाह को अपशब्द कहने वाला वीडियो फिर से वायरल, 4 साल पहले ही गिरफ्तार हो गया था आरोपी

0

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक नीले कलर की शर्ट पहने एक शख्स को पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को अपशब्द कहते हुए दिख रहा है। सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि ये वीडियो मुंबई के अकोला का है। आइए जानते हैं इन दावों का सच

क्या है यूजर्स का दावा

सोशल मीडिया पर @KreatelyMedia नाम के एक्स यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा जरा इसे देखें। इसके साथ ही यूजर ने मुंबई पुलिस और अकोला पुलिस को टैग किया है।

वहीं Sanjjeev Mishra नाम के फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ये आदमी अकोला महाराष्ट्र का है। इसको इतना फैलाओ की भारत में किसी संविधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ती को गाली देने से क्या होता है ये सबको मालूम होना चाहिए। इतना वायरल करो कि ये प्रधानमंत्री और गृहमंत्री तक वीडियो पहुंच जाए।

पड़ताल में आया सच सामने
जब सजग की टीम ने इस वीडियो की पड़ताल की तो ये वीडियो पुराना निकला। सबसे पहले सजग की टीम ने वीडियो के कीफ्रेम निकालकर उसे रिवर्स इमेज के जरिए चेक किया तो @MukeshTheHindu नाम के एक यूजर का एक्स पोस्ट मिला। जो 6 अप्रैल 2020 का था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here