Fact Check: मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा ने कर लिया निकाह? जानें दूल्हा-दुल्हन वाली वायरल तस्वीर का सच

0

मौजूदा दौर में लोग अपना अधिकांश समय सोशल मीडिया पर गुजारते हैं। कई बार वहां शेयर होने वाली बातों पर आंख मूंदकर विश्वास कर लेते हैं। ऐसे में एक खबर लोगों के बीच सुर्खियां बटोर रही है। खबर में दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने निकाह कर लिया है। शमी शेरवानी पहने दिख रहे हैं तो सानिया मिर्जा दुल्हन की पोशाक में हैं। अब इस पूरे मामले पर हालांकि सानिया के पिता इमरान मिर्जा का बयान भी आ गया है।

ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ है। इससे पहले भी मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा की इस तरह की तस्वीरें शेयर हुई थीं। आप देख सकते हैं यह ट्विटर पर जनवरी का पोस्ट है, जिसमें कहा गया है कि सानिया मिर्जा ने हेयर ट्रांसप्लांट के बाद शमी की तुलना हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो से की है। वे जल्द ही शादी करने वाले हैं।

फोटो पूरी तरह से फेक नहीं है। दुल्हन के रूप में सानिया मिर्जा की तस्वीर सही है, लेकिन मोहम्मद शमी की तस्वीर फेक है। दरअसल, यह तस्वीर सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की है, जिसमें मलिक की जगह फोटोशॉप्ड करके शमी का चेहरा लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here