Flipkart पर एक के बाद सेल का आयोजन हो रहा है, और अब ई-कॉमर्स वेबसाइट पर Mobile Bonanza Sale की शुरुआत हुई है. सेल 25 जनवरी को हुई है, और 29 जनवरी को इसका आखिरी दिन है. सेल के नाम से पता चल रहा है कि इसे खासतौर पर फोन ऑफर्स के लिए रखी गई है. सेल के लिए फ्लिपकार्ट ने इस सेल के लिए ICICI बैंक से पार्टनरशिप की है, जिसके तहत 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. सेल में रियलमी, (Realme) रेडमी, (Redmi) पोको, (Poco) ऐपल, (Apple) ओप्पो (Oppo) जैसे स्मार्टफोन ब्रैंड की कंपनी के फोन पर भारी छूट दी जा रही है. आइए जानते हैं किस फोन को कितने डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है.
रियलमी C12: कंपनी के इस पॉपुलर फोन को 10,999 रुपये के बजाए 8,499 रुपये में घर लाया जा सकता है. इस फोन की खास बात इसका 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले और 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा है.
Poco C3: ये फोन भी 8 हज़ार से कम कीमत का है. सेल में से इसे 9,999 रुपये के बजाए 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन में 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा और 5000mAh बैटरी है.