Gold Price Today 09 April 2021: सोना चढ़ा, चांदी लुढ़की, जानिए अपने शहर का ताजा भाव

0

सोने की कीमत में फिर बढ़ोतरी हुई जबकि चांदी के दाम में गिरावट हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमत 97 रुपए से बढ़कर 46,257 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को यह 46,160 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 275 रुपए गिरकर 66,253 रुपए प्रति किलो हो गया। पिछले दिन यह 66,528 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। जबकि दोनों के वायदा भाव में गिरावट हुई है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,745 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर पर और चांदी 25.15 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने की कीमत में 35 रुपए की बढ़ोतरी हुई। जबकि चांदी की कीमत में 289 रुपए की गिरावट हुई। अब 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 46450 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 42540 रुपए है। नीचे शुद्धता के आधार पर 14, 18, 22, 23, 24 कैरेट सोने का ताजा भाव जान सकते हैं।

धातुशुद्धताकीमत प्रति 10 ग्राम
सोना999(24 कैरेट)46446 रुपए
सोना995(23 कैरेट)46260 रुपए
सोना916(22 कैरेट)42545 रुपए
सोना750(18 कैरेट)34835 रुपए
सोना585(14 कैरेट)27171 रुपए
चांदी99966930 रुपए किलो

गुड रिटर्न्स के मुताबिक देश के प्रमुख शहरों में प्रति 10 ग्राम के हिसाब से सोने का ताजा भाव 

शहरों22 कैरेट का भाव24 कैरेट का भाव
मुंबई44,560 रुपए45,560 रुपए
दिल्ली45,160 रुपए49,260 रुपए
कोलकाता45,440 रुपए48,140 रुपए
चेन्नई43,870 रुपए47,900 रुपए
लखनऊ45,160 रुपए49,260 रुपए
पटना44,560 रुपए45,560 रुपए
जयपुर45,160 रुपए49,260 रुपए
सूरत45,510 रुपए47,420 रुपए
बड़ौदा45,510 रुपए 47,420 रुपए
अहमदाबाद45,510 रुपए47,420 रुपए
नासिक45,510 रुपए47,420 रुपए
पुणे44,560 रुपए45,560 रुपए
नागपुर44,560 रुपए45,560 रुपए
चंडीगढ़45,160 रुपए 49,260 रुपए
भूवनेश्वर43,500 रुपए47,460 रुपए
बेंगलुरु43,500 रुपए47,460 रुपए
हैदराबाद43,500 रुपए47,460 रुपए

सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार कम करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 56 रुपए की हानि के साथ 46,782 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 56 रुपए यानी 0.12% की गिरावट के साथ 46,782 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 12,231 लॉट के लिए कारोबार किया गया। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.49% की गिरावट के साथ 1,749.50 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी वायदा कीमत 552 रुपए की हानि के साथ 66,949 रुपए प्रति किग्रा रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 552 रुपए यानी 0.82% की हानि के साथ 66,949 रुपए प्रति किलो रह गई जिसमें 9,830 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.23% की गिरावट के साथ 25.27 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट के सोने की कीमतों में रुपए के मूल्य में 97 रुपए की बढ़ोतरी हुई। उन्होंने कहा कि सोने की कीमतों में डॉलर के लाभ के साथ कुछ मुनाफावसूली देखी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here