Gold Price Today 23 March 2021: सोना चमका, चांदी लुढ़की, जानिए 14 से 24 कैरेट का ताजा भाव

0

 सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई जबकि चांदी की कीमत गिरावट हुई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 116 रुपए की तेजी के साथ 44,374 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी दिन यह 44,258 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी 117 रुपए की गिरावट के साथ 65,299 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले दिन यह 65,416 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी। जबकि वायदा बाजार में दोनों की कीमतों में गिरावट हुई। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी दोनों के ही भाव क्रमश: 1,738 डॉलर प्रति औंस और 25.53 डॉलर प्रति औंस पर करीब अपरिवर्तित बने रहे।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने की कीमत में 156 रुपए की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद सोने का भाव 45003 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। जबकि चांदी की कीमत 30 रुपए गिरकर 65787 रुपए प्रति किलो हो गई। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 4500 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 4122 रुपए है। नीचे जानिए शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव।

धातुशुद्धताकीमत प्रति 10 ग्राम
सोना999(24 कैरेट)45003 रुपए
सोना995(23 कैरेट)44823 रुपए
सोना916(22 कैरेट)41223 रुपए
सोना750(18 कैरेट)33752 रुपए
सोना585(14 कैरेट)26327 रुपए
चांदी99965787 रुपए किलो

सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 0.19% की गिरावट के साथ 44,819 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 86 रुपए यानी 0.19% की गिरावट के साथ 44,819 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 7,806 लॉट के लिए कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.03% की हानि के साथ 1,739.80 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी वायदा कीमत 271 रुपए की गिरावट के साथ 66,060 रुपए प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 271 रुपए यानी 0.41% की हानि के साथ 66,060 रुपए प्रति किलो रह गई जिसमें 11,735 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.44% की हानि के साथ 25.66 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा कि रुपए के मूल्य में सुधार के बावजूद कल रात अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार को दर्शाता, दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 116 रुपए की तेजी रही। उन्होंने कहा कि किसी बाजार उत्प्रेरक ताजा खबर के बगैर सोने कारोबार की मात्रा कम रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here