Google ने अपने सेफ्टी फीचर्स में किया बड़ा बदलाव, जानिए ताकि ईमेल भेजने में ना हो परेशानी

0

 गूगल ने अपने यूजर्स के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया। सर्च इंजन प्लेटफॉर्म का नया फीचर आज (मंगलवार) से सभी के लिए लागू हो गया है। इस नए नियम का असर सभी गूगल के कस्टमर्स पर पड़ेगा। बता दें टू-स्टेप वेरिफिकेशन प्रोसेस अतिरिक्त सिक्योरियी लेयर उपलब्ध कराएगा। इससे गूगल अकाउंट को पहले से ज्यादा सुरक्षा मिलेगी। गूगल ने टू-स्टेप वेरिफिकेशन के बारे में इस साल मई में ऐलान किया था। जिससे कंपनी ने 9 नवंबर से अनिवार्य कर दिया है। अब यूजर्स को अकाउंट लॉग-इन करने पर एसएमएस या ई-मेल पर वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा। जिसे दर्ज करने के बाद ही गूगल अकाउंट खुलेगा। टू-स्टेप वेरिफिकेशन अपडेट खुद ही एक्टिवेट हो जाएगा।

कैसे टर्न ऑन करें टू-स्टेप वेरिफिकेशन

1. सबसे पहले गूगल खाता खोलें।

2. अब पेज के ऊपरी दाएं कोने में इमेज पर टैप करें।

3. अपने ईमेल के ठीक नीचे मैनेज योर गूगल अकाउंट पर क्लिक करें।

4. नेविगेशन पैनल में सिक्योरिटी पर क्लिक करें।

5. गूगल में साइन इन ऑप्शन के तहत 2-स्टेप वेरिफिकेशन को सिलेक्ट करें।

6. अगले पेज पर Get Started पर टैप करें।

7. जारी रखने के लिए आपको गूगल अकाउंट का पासवर्ड दर्ज करना होगा।

8. अब साइन इन करने के लिए अपनी पसंद का दूसरा चरण सुनना होगा।

9. अब अपना फोन नंबर दर्ज करना होगा।

10. फोन पर आए कोड को दर्ज करें और टर्न ऑन पर क्लिक करें।

11. आप अगले पेज पर बैकअप कोड, ऑथेंटिकेटर एप और सिक्योरिटी जैसे अन्य बैकअप भी सेट कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here