शत्रुघ्न शर्मा, अहमदाबाद : गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव में पोरबंदर नगर पालिका की वार्ड- तीन में भाजपा नेता की दो पत्नियों के आमने- सामने आ जाने से मुकाबला रोमांचक हो गया है। यहां उषाबेन सीडा भाजपा की उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस ने शांताबेन सीडा को प्रत्याशी बनाया है। ये दोनों ही महिलाएं भाजपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशुभाई सीडा की पत्नी हैं। केशुभाई की पहली पत्नी उषाबेन जहां जिला पंचायत की सदस्य रह चुकी हैं, वहीं दूसरी पत्नी शांताबेन तहसील पंचायत की सदस्य रही हैं। अब दोनों ही अलग-अलग दलों से आमने-सामने आ गई हैं।
केशुभाई अपनी पहली पत्नी उषाबेन के साथ हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस को यहां कोई प्रत्याशी नहीं मिलता, इसलिए उनकी पत्नी को ही टिकट दे दिया। उन्होंने गत दिनों दूसरे मकान में रह रही शांताबेन के घर के बाहर जाकर धमकी देते हुए तोड़फोड़ भी की थी। उसके बाद शांताबेन ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।गुजरात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष परेश धनाणी ने राजकोट पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। धनाणी का आरोप है कि वह भाजपा कार्यकर्ता बनकर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है।