Gujarat Election 2021 : गुजरात में 21 व 28 फरवरी को होंगे स्‍थानीय निकाय चुनाव, देखें पूरा कार्यक्रम

0

Gujarat Election 2021 : गुजरात में आगामी 21 व 28 फरवरी को स्‍थानीय निकाय चुनाव होंगे। 1 फरवरी से छह महानगर पालिका अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, जामनगर, भावनगर तथा वडोदरा की नामांकन प्रक्रिया शुरु होगी। जिला व तहसील पंचायत तथा नगर पालिका के लिए नामांकन 8 फरवरी से भरे जा सकेंगे। राज्‍य चुनाव आयोग के सचिव महेश जोशी ने बताया कि शनिवार को स्‍थानीय निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। छह महानगर पालिका अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, जामनगर, भावनगर, वडोदरा, 81 नगर पालिका तथा 31 जिला पंचायत, 231 तहसील पंचायत में चुनाव तथा अन्‍य खाली पडी सीटों पर उपचुनाव होंगे। एक फरवरी से महानगर पालिका के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु होगी जबकि अंतिम तारीख 6 फरवरी होगी। जिला व तहसील पंचायत तथा नगरपालिका के लिए 8 से नामांकन शुरु होगा जबकि 13 फरवरी नामांकन का अंतिम दिन होगा। 23 फरवरी को महानगर पालिका के चुनाव की मतगणना होगी जबकि जिला, तहसील पंचायत व नगर पालिका का चुनाव की मतगणना 2 मार्च को होगी।

चुनाव की घोषणा के साथ ही इसकी तिथियों को लेकर विपक्ष सवाल उठाने लगा है। अहमदाबाद महानगर पालिका के पूर्व नेताविपक्ष दिनेश शर्मा का कहना है कि चुनाव की तिथियों को देखकर लगता है कि चुनाव आयोग का कार्यालय भाजपा के प्रदेश मुख्‍यालय में है। महानगर पालिका का चुनाव परिणाम आने के बाद जिला व तहसील पंचायत में मतदान की तारीख तय करने से लगता है इनके चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास है जो सफल नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here