Gwalior: ग्वालियर के स्कूल में नाबालिग से बर्बरता, फीस और टीसी पर विवाद, छात्र के चेहरे से लेकर गले और सिर पर चोट के निशान

0

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शिक्षा के मंदिर में छात्र के साथ हुई मारपीट से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मामला ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र का है। यहां के कांच मिल स्थित सीबीएस स्कूल में एक दलित छात्र को स्कूल प्रिंसिपल और दो अन्य शिक्षकों ने पीटा।


घटना शुक्रवार दोपहर की है जब छात्र ध्रुव आर्य अपनी टीसी लेने स्कूल गया था। स्कूल फीस को लेकर छात्र और प्रिंसिपल निशा सेंगर के बीच बहस हो गई, जिसके बाद मारपीट हुई। इस घटना में स्कूल के उपप्राचार्य राकेश सिंह और शिक्षिका रजनी भी शामिल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

टीसी और फीस को लेकर हुआ विवाद

ध्रुव आर्य का कहना है कि उसने स्कूल की सारी फीस जमा कर दी है, लेकिन फिर भी उसे टीसी नहीं दी जा रही है। उसने आरोप लगाया कि स्कूल के शिक्षक उसे दलित होने के कारण बार-बार अपमानित करते हैं। वहीं प्रिंसिपल निशा सेंगर का कहना है कि छात्र ने फीस जमा नहीं की है, इसलिए उसे टीसी नहीं दी जा सकती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here