Gwalior Crime News: ग्वालियर। इंदरगंज थाना पुलिस ने महल गेट के पास से दो युवकों को दो लाख रुपये की कीमत की 25 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। आरोपितों के पास से चोरी की एक स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई एएसपी (आइपीएस) हितिका वासल के नेतृत्व में की गई है।
इंदरगंज थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने बताया कि कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि दो युवक क्षेत्र में स्मैक लेकर आते हैं। इन युवकों के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए टीम को लगाया गया। रविवार की सटीक सूचना मिलने पर महल गेट के पास से स्कूटी पर सवार दो युवकों को संदेह के आधार पर पकड़ा गया। इन युवकों की तलाशी लेने पर 25 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों युवकों को थाने लाकर पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने अपने नाम जैकी उर्फ जितेंद्र पुत्र लक्ष्मीनारायण कोरी निवासी गोसपुरा व संतोष उर्फ लंबे पुत्र गजराज बाथम निवासी गोसपुरा बताए। दोनों आरोपितों का आपराधिक रिकार्ड भी है। आरोपित के पास मिली स्कूटी के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपितों ने बताया कि उसके कागज नहीं है। पड़ताल करने पर पता चला कि जब्त स्कूटी कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी की थी। आरोपितों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वह स्मैक कहां से लाते हैं, और क्षेत्र में किन-किन लोगों तक स्मैक पहुंचाते हैं।