Gwalior Municipal Corporation Election News: नेताजी तैयारी में जुटे, अफसरों को भी जिम्मा मिला

0

Gwalior Municipal Corporation Election News: वरूण शर्मा, ग्वालियर। नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा जरूर बाकी है, लेकिन चुनाव लड़के के इच्छुक नेताजी आैर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वार्डाें में नेताजी की सक्रियता बढ़ गई है और सब अपनी अपनी दावेदारी ठोकने में लग गए हैं। प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए प्लान तैयार करना शुरू कर दिया हैं। निकाय चुनाव के लिए रिटर्निंग अफसर भी नियुक्त कर दिए गए हैं। कोरोना का आंकड़ा अगर नहीं बढ़ा तो चुनाव की घोषणा मार्च के पहले पखवाड़े में हो सकती है। राजनीतिक दलाें ने अपना होमवर्क तेज कर दिया है। प्रस्तावित नगरीय निकायों के आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत जिले के सभी नगरीय निकायों में चुनाव कराने के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) काैशलेंद्र विक्रम सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत आदेश जारी किया है। कलेक्टर काैशलेंद्र विक्रम सिंह (मोबा. 8989867665) नगर निगम ग्वालियर के रिटर्निंग अधिकारी का दायित्व निभाएंगे। वे कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष क्र.101 में बैठकर रिटर्निंग ऑफीसर के दायित्वों का निर्वहन करेंगे। ग्वालियर नगर निगम परिषद के महापौर पद के नामांकन व अन्य चुनावी दायित्वों को पूरा करने के लिए संयुक्त कलेक्टर सीबी प्रसाद (मोबा 9425117062) को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार ग्वालियर नगर निगम के वार्ड-1 से 11 तक के चुनाव कार्य के लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारी ग्वालियर प्रदीप सिंह तोमर (मोबा. 9425112082) सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाए गए हैं। इसी तरह अन्य वार्डाें के लिए नियुक्ति हुई हैं। सभी को अपने अपने दायित्व पूरी गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here