Gwalior News: कुस्र्क्षेत्र एक्सप्रेस का इंजन साइकिल से टकराया, बड़ा हादसा होने से टला

0

सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात आगरा से ग्वालियर आ रही कुस्र्क्षेत्र खजुराहो एक्सप्रेस का इंजन अप रेलवे ट्रैक पर पड़ी साइकिल से टकरा गया। लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा टल गया। घटनाक की जानकारी कंट्रोल से मिलने के बाद पहुंची आरपीएफ के जवानों ने साइकिल को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात कुस्र्क्षेत्र एक्सप्रेस आगरा से ग्वालियर की ओर आ रही थी। ट्रेन अभी रायरू बिरला नगर के बीच दौड़ रही थी कि तभी अप रेल ट्रैक पर साइकिल रखी दिखाई दी। वैसे ही ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन की स्पीड को कम करने का प्रयास किया। लेकिन ट्रेन का इंजन साइकिल से जा टकराया। जिससे साइकिल इंजन के बंपर में फंसकर उलझ कर रह गई।लॉक लगाकर ट्रैक पर रखी थी साइकिल को: शरीरती त्व ने अप रेल ट्रैक पर साइकिल में ताला लगाकर रेल ट्रैक के बीचों बीच आड़ी खड़ी कर रखा था। लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। वहीं रात में कोहरा होने के कारण ट्रेन की स्पीड भी कम होने से बड़ा हादसा होने से बच गया। आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश रायरू बिरला नगर के आसपास स्थित गांव में शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here