Happy Indian Army Day 2021: सेना दिवस पर देशभक्ति से लबरेज इन संदेशों से दीजिए शुभकामनाएं

0

Happy Indian Army Day 2021: भारतीय सेना आज अपना स्‍थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर सेना को सलाम किया। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हमारी सेना मजबूत, साहसी और दृढ़ है और उसने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है। मैं सभी देशवासियों की ओर से भारतीय सेना को सलाम करता हूं। इसी तरह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत तमाम गणमान्य नेताओं ने सेना दिवस की बधाई दी। इस दिन को मनाने की शुरुआत 1949 में लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्‍पा के सम्‍मान में हुई थी। 15 जनवरी 1949 के दिन भारतीय सेना अंग्रेजों से अलग हुई थी और करियप्‍पा को पहला कमांड इन चीफ बनाया गया था। तब से हर साल सेना के सभी कमांड हेडक्‍वार्टर और राजधानी दिल्‍ली में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। 1948 में सेना में केवल 2 लाख सैनिक थे लेकिन आज यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना है। यहां दिए गए Wishes, Images तथा Quotes से आप भी दीजिए भारतीय सेना दिवस की बधाई

सेना दिवस के मौके पर पुरी के कलाकार शाश्वत रंजन साहू ने माचिस की तीलियों से भारतीय सेना का टैंक बनाया। उन्होंने बताया, इसे बनाने में मुझे 6 दिन लगे। इसमें 2,256 माचिस की तीलियों का उपयोग किया गया है। मैंने इसे भारतीय सेना का अभिनंदन करने के लिए बनाया है। इसकी ऊंचाई 9 इंच और चौड़ाई 8 इंच है। नीचे देखिए तस्वीरें

आज Army Day के अवसर पर मैं भारतीय सेना के सभी वीर सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों को सपरिवार बधाई देता हूं। आपका अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा और देश के प्रति जज़्बा करोड़ो भारतीयों के समक्ष एक मिसाल है। देश आप सबका ऋणी है और हमेशा आपके साथ है। ।। जय हिंद ।।

तूफानों से डर जाने वाले कोई कमजोर होगें, अभी तो जीवन भर क्रान्ति के कई दौर होंगे।! सब-कुछ लुटा देंगे ए वतन मुहब्बत में तेरी, टूट कर बिखर जाने वाले तो कोई और होंगें!! वन्देमातरम

अंधेरों से मत डराओ हमें हम दिया नहीं दिल जलाए बैठें हैं, आशिक हैं हम वतन के, सर पर कफन सजाये बैठे हैं। जय हिन्द

ज़मीन पर बैठ कर सिर्फ बातें करना फितरत नहीं मेरी, आसमान से भी ऊपर तिरंगा लहराना, मंजिल है मेरी। भारत माता की जय

जो पूरी रात जागते हैं जरूरी नहीं

वो सिर्फ आशिक ही हो,

वो देश पर मर मिटने वाला जवान

भी हो सकता है.

Happy Indian Army Day 2021

जो अब तक ना खौला,

वो खून नहीं पानी है,

जो देश के काम ना आए,

वह बेकार जवानी है..

भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,

उछल रहा है जमाने में

नाम-ऐ-आजादी! शहीदों को नमन

जय हिंद जय भारत

Happy Army Day 2021

ndian Army Day always reminds us of all our heroes who stand strong to keep us safe. Happy Indian Army Day!

Born to fight, trained to kill, prepared to die, but never will. Happy Indian Army Day 2021!

I am proud to be an indian, Salute Our Soldiers On Indian Army Day

Let us celebrate with pride the service rendered to the nation. By Our fearless and selfless warriors. Happy Indian Army Day!

This Nation Will Remain, The Land of the free, Only So Long As It is The Home of the Brave.. Indian Army Day 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here