Hardik Pandya: यूं ही नहीं कटा हार्दिक पंड्या का कप्तानी से पत्ता, अजीत अगरकर ने इन वजहों से नहीं दिया साथ

0

रोहित शर्मा के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद ऐसा लग रहा था कि हार्दिक पंड्या ही भारतीय टीम के अब टी20 में कप्तान होंगे। उनका कप्तान बनना तय लग रहा था। लेकिन श्रीलंका दौरे पर टी20 टीम के अनाउंसमेंट के बाद पंड्या के लिए सब कुछ बदल गया। हार्दिक जो टी20 वर्ल्ड कप में भारत के उपकप्तान थे। उनको श्रीलंका में खेली जाने वाली टी20 सीरीज में शामिल तो किया गया। लेकिन केवल प्लेयर के रूप में। ना उन्हें कप्तानी दी गई और ना ही उपकप्तानी। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को भारत का टी20 में नया कप्तान नियुक्त किया गया। हालांकि अब रिपोर्ट्स हैं कि भारत के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी हार्दिक की लीडरशिप स्किल्स से ज्यादा इम्प्रेस नहीं थे।

लीडर हार्दिक से इम्प्रेस नहीं थे अगरकर

हार्दिक पंड्या के कप्तान ना बनने की खबर सामने आने के बाद से कई रिपोर्ट आई हैं, जिनमें कहा गया है कि मुख्य कोच गंभीर चाहते थे कि सूर्यकुमार यादव भूमिका निभाएं, क्योंकि वह हार्दिक की निरंतरता और फिटनेस से आश्वस्त नहीं थे। वहीं पीटीआई की एक रिपोर्ट में अब यह भी दावा किया गया है कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी हार्दिक की टेक्टिकल अवेरनेस से आश्वस्त नहीं थे, जो एक सफल कप्तानी कार्यकाल के लिए आवश्यक था।

पीटीआई रिपोर्ट के अनुसार, भारत के मुख्य कोच के रूप में गंभीर के प्रवेश ने स्पष्ट रूप से पंड्या की राष्ट्रीय कप्तानी की संभावनाओं में बाधा डाली। लेकिन यहां तक कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति भी हार्दिक पंड्या से पूरी तरह से आश्वस्त नहीं थी कि वह टेक्टिकली उतने मजबूत हैं जितना कि एक अंतरराष्ट्रीय कप्तान होना चाहिए।

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 टीम

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here