Hardik Pandya: हार्दिक नहीं तो कौन… वो 3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं गुजरात टाइंटस के अगले कप्तान

0

ट्रेड विंडो में अब तक देवदत्त पडिक्कल, आवेश खान और रोमारियो शेफर्ड अपनी टीम बदल चुके हैं। हालांकि खबरें तो कुछ इस प्रकार हैं कि गुजरात टाइटंस के कप्तान और भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या वापसी अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस को जॉइन करने वाले हैं। उन्हें गुजरात से मुंबई ट्रेड किया जाएगा। हालांकि अगर यह डील हो जाती है। तो गुजरात का नया कप्तान कौन बनेगा? आइये हम आपको बताते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो टाइंटस की कमान संभाल सकते हैं।

हार्दिक पंड्या के जाने के बाद न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी और कप्तान केन विलियमसन गुजरात टाइटंस को बखूबी संभाल सकते हैं। विलियमसन को कप्तानी का अच्छा अनुभव है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल दोनों में कप्तानी कर चुके हैं। वह एक शानदार लीडर हैं।

गुजरात टाइटंस के युवा और सलामी बल्लेबाद शुभमन गिल भी कप्तानी का अच्छा विकल्प हैं। काफी हद तक शुभमन ही गुजरात की अगली कप्तानी की चॉइस हो सकते हैं। आज कल टीमें युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाने के लिए प्राथमिकता दे रही हैं। चाहे फिर दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत हों या कोलकाता नाइटराइडर्स के श्रेयस अय्यर।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पिछले दो साल में आईपीएल में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। साथ ही उनका फॉर्म गजब का चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए जैसे पैट कमिंस हैं। ठीक वैसे ही गुजरात के लिए शमी बन सकते हैं। वह एक सीनियर प्लेयर भी है और उन्हें गेम की अच्छी नॉलेज भी है। शमी इस वक्त अपने करियर के शायद बेस्ट फेज में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here