Hyundai IONIQ 5 Electric Car । दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार IONIQ 5 को लांच कर दिया है। Hyundai कंपनी के मुताबिक नई Ioniq-5 के बाजार में आने के बाद कंपनी साल 2025 तक के अपनी सभी लक्ष्य आसानी से पूरे कर सकेगी। कंपनी का नया मॉडल फ्रैंकफर्ट मोटर शो में पेश किए गए 45 कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन है। आइए जानते हैं क्या है इस कार की खासियत
Hyundai IONIQ 5 Electric Car में बैटरी और पावर
Hyundai IONIQ 5 Electric Car में कंपनी ने 58 kWh की क्षमता का बैटरी और सिंगल मोटर सेटअप उपलब्ध कराया है, जो 58 168 hp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। IONIQ 5 Electric Car सिर्फ 8.5 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। साथ ही ऑल व्हील ड्राइव मॉडल 232 hp की पावर और 605 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह मॉडल 6.1 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।