ICC ने किया इनामी राशि का खुलासा, विजेता टीम को मिलेंगे करीब 12 करोड़ रुपये

0

T20 World Cup: आईसीसी (ICC) ने टी-20 वर्ल्ड कप में टीमों को दी जानेवाली इनामी राशि का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट के मेगा इवेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 16 टीमों को कुल 56 लाख डॉलर यानी करीब 42 करोड़ रुपये की राशि बांटी जाएगी। ये टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात(UAE) और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलेगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रविवार को बताया कि ICC T20 वर्ल्ड कप के विजेता को 16 लाख डॉलर का नकद प्राइज दिया जाएगा और उप विजेता को उसका आधा यानी आठ लाख डॉलर मिलेंगे। वहीं सेमी फाइनल हारने वाली दोनों टीमों को चार-चार लाख डॉलर दिए जाएंगे।

किस चरण में कितनी होगी इनामी राशि?

  • सुपर-12 ग्रुप में हर मैच जीतने वाली टीम को बोनस के रूप में 40,000 डॉलर (30,05,260 रुपये) इनाम में दिए जाएंगे। इसे एक तरह से प्रोत्साहन राशि कहा जा सकता है। पहले राउंड से बाहर होने वाली चार टीमों में से भी प्रत्येक को 40,000 डॉलर (30,05,260 रुपये) दिए जाएंगे।
  • ऐसी 8 टीमें जिनका अभियान सेमीफाइनल से पहले ही खत्म हो जाएगा, उनमें से प्रत्येक टीम को 52,59,205 रुपये इनाम में दिए जाएंगे।
  • विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंची 4 टीमों में प्रत्येक को 3,00,52,600 करोड़ रुपये इनाम में मिलेंगे। दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 10 और 11 नवंबर को खेले जाएंगे।
  • फाइनल में हारने वाले खिलाड़ी भी करोड़पति होने जा रहे हैं। उपविजेता टीम को 6,01,05,200 रुपये इनाम में मिलेंगे।
  • वहीं, आईसीसी खिताब जीतने वाली टीम को इनाम में 12.02 करोड़ रुपये देगी।

टूर्नामेंट के पहले राउंड में बांग्लादेश, आयरलैंड, नामिबिया, नीदरलैंड, ओमान, पपुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड और श्रीलंका के मैच होंगे। इनमें से जीतनेवाली 4 टीमें सुपर 12 चरण में पहुंचेंगी। सुपर 12 चरण में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज की टीमें शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here