ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर में भारतीय दावेदार नहीं:कोहली ने 2018 में जीता था अवॉर्ड; जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा इस साल रेस में

0

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए 4 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है। इनमें भारत के किसी भी प्लेयर को जगह नहीं मिली। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नाम इस लिस्ट में है। उनके अलावा इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

आगे खबर में हम नॉमिनेट किए गए चारों प्लेयर्स की परफॉर्मेंस देखेंगे। भारत के किन प्लेयर्स को इससे पहले ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला है। साथ ही जानेंगे कि यह अवॉर्ड किस आधार पर किन प्लेयर्स को दिया जाता है और विमेंस क्रिकेट, टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए खिलाड़ियों पर भी एक नजर डालेंगे…

अब जानते हैं इस अवॉर्ड के बारे में
2004 में शुरू हुए ICC के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड को वेस्टइंडीज के दिग्गज सर गारफील्ड सोबर्स के नाम पर दिया जाता है। गैरी के नाम से फेमस क्रिकेट जगत के ग्रेटेस्ट ऑलराउंडर सोबर्स ने 1954 में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। विंडीज के लिए 93 टेस्ट में उन्होंने 8032 रन बनाए। इनमें 26 शतक और 30 अर्धशतक आए। इस दौरान उन्होंने 235 विकेट भी लिए।

फर्स्ट क्लास में 1043 विकेट और 28 हजार रन
सोबर्स ने अपने करियर में एक ही वनडे खेला। क्योंकि 1974 में इनके संन्यास लेने के दौरान वनडे क्रिकेट बहुत ज्यादा नहीं खेला जाता था। 1975 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था। ओवरऑल 383 फर्स्ट क्लास मैचों में सोबर्स ने 28,314 रन बनाए हैं। इनमें 86 सेंचुरी और 121 फिफ्टी भी जमाईं। उन्होंने 1043 विकेट भी लिए हैं। इनमें 36 बार पारी में 5 विकेट शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here