IDBI बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में किया बदलाव, यहां FD कराने पर मिलेगा अधिकतम 5.30% ब्याज

0

IDBI बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है। ये बैंक अधिक तक 5.25% ब्याज दे रहा है। इस बैंक में आप 7 दिन से 20 साल तक के लिए FD करा सकते हैं। बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सभी अवधि के लिए अतिरिक्त 50 बीपीएस ब्याज देता है। नई दरें 14 जुलाई से लागू हो गई हैं। हम आपको नई ब्याज दरों के बारे में बता रहे हैं।

अब कितना ब्याज मिलेगा

अवधिनई ब्याज दर (% में)
7 से 30 दिन2.7
31 से 45 दिन2.8
46 से 90 महीने3.00
91 दिन से 6 महीने3.50
6 महीने से 1 साल4.30
1 साल 1 दिन से 3 साल5.10
3 साल 1 दिन से 5 साल से कम5.30
5 से 10 साल5.25
10 साल 1 दिन से 20 साल4.80

IDFC फर्स्ट बैंक सेविंग्स अकाउंट पर हर महीने देगा ब्याज
IDFC फर्स्ट बैंक ने अपने सभी सेविंग बैंक अकाउंट पर मासिक ब्याज क्रेडिट सुविधा शुरू की है। इसका मतलब ये हुआ कि अब ग्राहकों को सेविंग्स बैंक अकाउंट पर हर महीने ब्याज की रकम मिलेगी। नया नियम 1 जुलाई से प्रभावी हो चुका है।

RBI के नियमों के मुताबिक बैंक जमाकर्ताओं के खातों में तिमाही आधार पर ब्याज भेजते हैं। हालांकि, वे इसे मासिक आधार पर क्रेडिट करने के लिए स्वतंत्र हैं। आरबीआई की ओर से इसको लेकर कोई बाध्यता नहीं है।

5% तक सालाना ब्याज देता है बैंक
1 लाख से कम बैलेंस मेंटेन करेंगे उन्हें 4% ब्याज मिल रहा है। जो कस्टमर 1 लाख से 10 लाख के बीच बैलेंस मेंटेन करेंगे उन्हें 4.5% ब्याज मिल रहा है, जबकि 10 लाख से ज्यादा अकाउंट बैलेंस मेंटेन रहने पर 5% ब्याज मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here