IND vs AUS: बॉक्सिंग टेस्ट में भी कुर्सी गरम करेंगे सरफराज खान? मेलबर्न में ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग-11

0

मेलबर्न: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब करो या मरो की स्थिति है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप-2023-25 सत्र के फाइनल में पहुंचने के लिए अब पूरा जोर लगाने की जरूरत है। अगर उसे क्वालीफाई करने के करीब पहुंचना है तो किसी भी हाल में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के लिए हालात भी कुछ ऐसे ही हैं। पर्थ में जीतने वाली टीम इंडिया को एडिलेड में हार मिली, जबकि ब्रिस्बेन गाबा टेस्ट में उसने किसी तरह से मुकाबला ड्रॉ खेला। अब बारी मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट की है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की प्लेइंग-11 का ऐलान, कैसी होगी टीम इंडिया?
2024 साल में यह उसका आखिरी मैच होगा। भारतीय टीम से मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने दो बदलाव के साथ प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। दूसरी ओर, टीम इंडिया ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं। हालांकि, उसकी टीम में बदलाव की स्थिति बहुत कम दिख रही है। 6 मिली मीटर की घास वाली पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। ऐसे में संभव है कि टीम इंडिया 3 पेस बॉलर स्पिशलिस्ट और एक पेस ऑलराउंडर यानी नीतीश रेड्डी के साथ उतर सकती है।

क्या भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में होगा कोई बदलाव?
रविंद्र जडेजा स्पिन ऑलराउंडर होंगे। संभव है कि अगर स्पिन को थोड़ी भी मदद होगी तो नीतीश रेड्डी की जगह वाशिंगटन सुंदर प्लेइंग-11 में खेल सकते हैं। उनके अलावा तनुष कोटियान भी विकल्प होंगे, जो विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई को जीत दिलाने के बाद मेलबर्न पहुंच गए हैं। इन सभी बातों के बीच एक बड़ी टेंशन यह है कि ओपनर केएल राहुल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बहुत प्रभावी नजर नहीं आया है। रविंद्र जडेजा ने पिछले मैच में हाफ सेंचुरी लगाते हुए थोड़ी राहत जरूर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here