IND vs BAN: टेस्ट टीम में सिलेक्शन, फिर भी दलीप ट्रॉफी में खेलेंगे सरफराज खान, क्या है इसका मतलब?

0

 बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश का पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होना है। इसके साथ ही अभी भारत के घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी का भी आयोजन किया जा रहा है। 5 सितंबर से इसके पहले राउंड का मुकाबला हुआ था। 12 सितंबर से दूसरे राउंड के मुकाबले अनंतपुर में खेले जाएंगे।

सरफराज नहीं किए गए रिलीज

दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी की टीम खेल रही हैं। इसमें 10 ऐसे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थे, जिन्हें बांग्लादेश सीरीज के लिए चुना गया है। बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबले के लिए टीमों में बदलाव किया गया। पहला टेस्ट के लिए चुने गए 8 खिलाड़ियों की दलीप ट्रॉफी से रिलीज कर दिया गया है।वहीं सरफराज खान और यश दयाल दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबले में बरकरार रखा गया है।

प्लेइंग-11 में नहीं होंगे सरफराज?

सरफराज खान को रिलीज नहीं करने की पीछे वजह मानी जा रही है कि उन्हें शायद पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा। सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में तीन टेस्ट खेला था। अब विराट कोहली के साथ ही केएल राहुल की वापसी हो चुकी है। इस परिस्थिति में पहले ही माना जा रहा था कि सरफराज को बाहर बैठना पड़ सकता है। अब दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में शामिल किए जाने का मतलब है कि सरफराज पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here