चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश को 230 रन से रौंदते ही दूसरे मैच के लिए भी भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो गया। 27 सितंबर से कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। चयनकर्ताओं ने टेस्ट सीरीज के लिए उन्हीं 16 खिलाड़ियों पर भरोसा बरकरार रखा है। इसका मतलब है कि दलीप ट्रॉफी खेल रहे किसी प्लेयर को मौका नहीं मिला है, उन्हें न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज तक का इंतजार करना पड़ेगा।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल