टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अभियान अब तक राइट ट्रैक पर बढ़ता दिख रहा है। कुछ कमजोरियों के बावजूद टीम ने अब तक ग्रुप स्टेज में आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका को हराने के बाद सुपर-8 में एक रोज पहले अफगानिस्तान को आसानी से शिकस्त दी। आज सुपर-8 के अगले मैच में भारतीय टीम जब अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश से भिड़ेगी तो उसका लक्ष्य इस मैच को भी जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की करने का होगा। हालांकि, भारत के खिलाफ इस प्रतिद्वंद्वी के पिछले रेकॉर्ड को देखते हुए रोहित एंड कंपनी को बेहद चौकन्ना रहना होगा।
भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता क्या है?
भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की दिग्गज ओपनिंग जोड़ी है। रोहित ने चार मैचों में 25.33 के औसत से 76 रन बनाए हैं जिसमें उनकी एक फिफ्टी शामिल है। जबकि विराट अब तक ज्यादा आउट ऑफ फॉर्म दिखे हैं जो चार मैचों में 7.25 के बेहद खराब औसत से सिर्फ 29 जुटा पाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 24 रन है। इनके खराब प्रदर्शन के कारण मिडल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर प्रेशर बढ़ा है। हालांकि ऋषभ पंत (4 मैचों में 116 रन) और सूर्यकुमार यादव (4 मैचों में 112 रन) ने मुश्किल परिस्थितियों में टीम को संकट से निकाला है, लेकिन चिंता है कि टूर्नामेंट में आगे बड़े मैचों में इन दिग्गजों के प्रदर्शन ना करने का खामियाजा ना भुगतना पड़ जाए।
बारबाडोस की पिच रिपोर्ट
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को रास आई है और यहां सीम बोलर्स और स्पिनर्स दोनों को मदद मिलेगी। मौजूदा टूर्नामेंट में यहां अब तक खेले गए पांच मैचों में तीन में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। यहां पहली इनिंग्स का ऐवरेज स्कोर 117 रन है। टॉस की भूमिका अहम होगी।
नॉर्थ साउंड एंटिगा वेदर रिपोर्ट
नॉर्थ साउंड में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मैच के दौरान बारिश के 20% आसार हैं। तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बारिश की संभावना बहुत नहीं है, लेकिन टी20 विश्व कप 2024 में कई अहम मुकाबले बारिश की बली चढ़े हैं। अगर यह मैच बारिश में धुलता है तो भारत को सेमीफाइनल में पहुचंने के लिए हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज करनी होगी
संभावित प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
बांग्लादेश: तंजिद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हसन शंटो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहिद हृदय, महमदुल्लाह, जाकिर अली, तंजिम हसन साकिब, रिशाद हुसैन, तस्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान