चेन्नई: टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक पारी में पांच विकेट लेकर स्पेशल क्लब में जगह बना ली है। अक्षर पटेल डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले 9वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वह दिलीप दोषी के बाद डेब्यू टेस्ट में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले दूसरे बाएं हाथ के स्पिनर बने। दिलीप दोषी ने 1979 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू में पांच विकेट चटकाए थे।
अक्षर पटेल ने डॉम सिबले, जैक लीच, जो रूट, ओली पोप और ओली स्टोन को अपना शिकार बनाते हुए यह उपलब्धि हासिल की। भारत ने दूसरा टेस्ट 317 रन के विशाल अंतर से जीता। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रन का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 164 रन पर ऑलआउट हो गई। लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल अपने पदार्पण टेस्ट में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले छठे भारतीय स्पिनर बने।
अश्विन भी इस स्पेशल क्लब का हिस्सा
टीम इंडिया के लिए अपने डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले सबसे पहले स्पिनर वीवी कुमार थे, जिन्होंने 1960/61 में दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ 64 रन देकर पांच विकेट लिए थे। उनके बाद दिलीप दोशी ने 1979/80 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 103 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए थे। नरेंद्र हिरवानी ने 1987/88 में चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 61 रन देकर आठ विकेट और दूसरी पारी में 75 रन देकर आठ विकेट झटके थे। वहीं, अमित मिश्रा ने 2008/09 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 रन पर पांच विकेट चटकाए थे।
स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी अपने पदार्पण टेस्ट में पांच हासिल कर चुके हैं। अश्विन ने यह कारनामा 2011/12 में दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ 47 रन देकर छह विकेट लिए थे। याद दिला दें कि टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी में 329 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 134 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 195 रन की बढ़त मिली थी। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 286 रन बनाए और इंग्लैंड को 482 रन का लक्ष्य दिया। चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 54.2 ओवर में 164 रन पर ऑलआउट हो गई। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह डे/नाइट टेस्ट होगा।