चेन्नई: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट शुरू हो गया है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट चेन्नई में ही खेले जाएंगे। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड के खिलाड़ी मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरे, जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
इस बार इंग्लैंड टीम ने काली पट्टी किसी वैश्विक मूवमेंट के समर्थन के लिए नहीं बल्कि अपने युद्ध की हीरो को श्रद्धांजलि देने के लिए पहनी है। मेहमान टीम ने अपने युद्ध के हीरो कैप्टन सर टॉम की याद में काली पट्टी पहनी, जिनका कोविड-19 महामारी से संघर्ष के बाद इस सप्ताह देहांत हुआ। बीमारी की चपेट में आने वाले कैप्टन सर टॉम की उम्र 100 साल थी।
इंग्लैंड ने टॉस जीता
इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और खबर लिखे जाने तक 54 ओवर में दो विकेट खोकर 128 रन बना लिए हैं। इस तरह इंग्लैंड ने अपनी स्थिति सुखद कर ली है। डॉम सिबले 51* और कप्तान जो रूट 36* रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं।
इंग्लैंड को ओपनर्स रोरी बर्न्स (33) और डॉम सिबले ने दमदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले घंटे में संभलकर बल्लेबाजी की और फिर क्रीज पर जमने के बाद खराब गेंदों को बाउंड्री लाइन के पार भेजा। बर्न्स-सिबले ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। अश्विन ने बर्न्स को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराकर भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने डान लॉरेंस को खाता भी नहीं खोलने दिया और एलबीडब्ल्यू आउट करके मेहमान टीम को करारा झटका दिया। टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए मौजूदा सीरीज में जीत दर्ज करनी होगी। न्यूजीलैंड पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। भारतीय टीम को पहले टेस्ट से कुछ समय पहले जोरदार झटका लगा। ऑलराउंडर अक्षर पटेल घुटने में दर्द के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए। भारत ने शाहबाज नदीम को पहले टेस्ट में मौका दिया है।