IND vs ENG : चेन्‍नई टेस्‍ट में बेन स्‍टोक्‍स ने दिखाए करतब, देखें 23 सेकंड का यह रोचक वीडियो

0

चेन्नई में भारत और इंग्लैंड टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स करतब दिखाते नजर आए। मैच का प्रसारण करने वाले चैनल ने स्टोक्स का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह हाथ के बल मैदान पर चलते नजर आ रहे हैं। पैर की जगह हाथ पर उल्टा चलते हुए स्टोक्स का यह वीडियो काफी पॉपुलर हो रहा है। 23 सेकेंड का वीडियो में स्टोक्स दोनों हाथ के बल पर बड़े आराम से चलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनका संतुलन बिल्कुल भी नहीं बिगड़ा और वो सीधा आगे की तरफ चलते रहे। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेली जा रही चार मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन मैच पर पकड़ मजबूत कर ली। दूसरी पारी में 286 रन बनाकर भारत ने इंग्लैंड के सामने 482 रन का विशाल लक्ष्य रखा। दिन का खेल खत्म होने के वक्त मेहमान टीम ने 53 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। भारत ने चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन मैच पर अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर ली। टर्निंग पिच पर अगले दो दिन इंग्लैंड को बल्लेबाजी करना है और उसके पास 7 विकेट बचे हैं। इंग्लैंड के सामने 482 रन का बड़ा स्कोर है। तीसरे दिन आर अश्विन ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए भारत की बढ़त को 450 के पार पहुंचाया। पहली पारी में उन्होंने इंग्लैंड के 5 विकेट भी चटकाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here