IND vs ENG: रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या में पहली गेंद से बड़े शॉट जमाने का है दम: राठौड़

0

अहमदाबाद: टीम इंडिया के बल्‍लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का मानना है कि भारत के पास काफी संतुलित बल्‍लेबाजी ईकाई है और उन्‍होंने कहा कि वह इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज का उपयोग इस बारे में पता करने में लगाएंगे कि टी20 विश्‍व कप से पहले टीम की जररूत क्‍या है। इस साल अक्‍टूबर-नवंबर में टी20 विश्‍व कप भारत की मेजबानी में आयोजित होना है। जब राठौड़ से खिलाड़‍ियों की भूमिका के बारे में सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा कि कुछ खिलाड़‍ियों का गेम-प्‍लान एकदम सेट है और वह लय में आने के लिए अपना कुछ समय लेते हैं।

विक्रम राठौड़ ने साथ ही कहा कि रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या में विभिन्‍न भूमिका निभाने की क्षमता है। उन्‍होंने कहा कि टीम की जरूरत के हिसाब से ये दोनों खिलाड़ी पहली गेंद से प्रहार कर सकते हैं या फिर क्रीज पर जमकर मैच समाप्‍त करने का दम भी रखते हैं। राठौड़ ने कहा, ‘जी हां, इनकी भूमिका पर निर्भर करता है। अगर दोनों ही खेल रहे हैं और आपको अच्‍छी शुरूआत मिली है तो ये दोनों बल्‍लेबाज पहली गेंद से आक्रामक शॉट खेलना जानते हैं।’

क्रिकइंफो से बात करते हुए राठौड़ ने कहा, ‘हमारी इस बारे में बात हो चुकी है कि टीम की उस समय जरूरत क्‍या है। अगर आपकी टीम को जरूरत है कि प्रति ओवर 12 रन बनाना है तो आपमें ऐसा करने की क्षमता होना चाहिए। और अगर आपकी टीम को जरूरत है कि 6 रन प्रति ओवर बनाकर मैच जिताओ, तो आपको ऐसा भी करते आना चाहिए। इसलिए आपको परिस्थिति के हिसाब से ढलकर खेलने की जरूरत है और यही अच्‍छा गेम प्‍लान होता है।’

रोहित शर्मा का गेम-प्‍लान सेट है: राठौड़

राठौड़ ने साथ ही कहा कि रोहित शर्मा का गेम-प्‍लान सेट है और वो काफी सफल भी हैं। उन्‍होंने कहा, ‘हां, कोई रोहित शर्मा जैसा खिलाड़ी हो, जिसका गेम-प्‍लान सेट और वो अपने गेम-प्‍लान के मुताबिक काफी सफल रहते हैं। इसलिए मैं नहीं चाहूंगा कि वो इसमें कोई बदलाव करें। वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो शुरूआत में क्रीज पर जमने में समय लेते हैं और फिर बड़ा स्‍कोर बनाते हैं। यह हमारे लिए अच्‍छे से काम करता है। यह उनके लिए अच्‍छे से काम करता है। इसलिए मुझे उनके खेल में किसी तरह के बदलाव का कारण नहीं समझ आता।’

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here